डायल 112 को आठ नई स्कॉर्पियो व दो पल्सर मिलीं

अमरोहा। जिले में डायल 112 का मौके पर पहुंचने का टाइम कम करने की जद्दोजहद के बीच बेड़े में आठ नई स्कॉर्पियो व दो पल्सर शामिल की गई हैं। जनपद में पीआरवी वाहनों की संख्या अब 54 हो गई है।बुधवार को सीओ लाइन अभिषेक कुमार यादव ने नए वाहनों को हरी झंडी दिखाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना किया। जिले में डायल 112 के पास अब तक 28 गाड़ियां और 16 बाइक थीं। अब पुलिस मुख्यालय से जीपीएस लैस आठ नई स्कॉर्पियो और दो पल्सर मिलने से पीआरवी वाहनों की संख्या में 54 हो गई है। सीओ ने नई गाड़ियों पर नियुक्त पुलिसकर्मियों की ब्रीफिंग की। बताया कि नई गाड़ियों पर डैशबोर्ड व बाडी वार्न कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं। आपात स्थिति में आमजन को पुलिस सहायता और तेजी से मिलेगी। डायल 112 के सभी वाहनों में आपातकालीन सहायता किट के अलावा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इस दौरान प्रभारी डायल 112 आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts