विश्व बालश्रम निषेध दिवस पर संवादमय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 2 जून को

जयपुर में विश्व बालश्रम निषेध दिवस (12 जून) के उपलक्ष्य में 2 जून 2025 को एक विशेष संवादमय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से इन्दिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जेएलएन मार्ग, जयपुर में सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री एवं बाल अधिकारिता मंत्री दिया कुमारी और बाल अधिकारिता राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव, बाल अधिकारिता विभाग कुलदीप रांका ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 एवं इसके संशोधित नियम 2017 के प्रभावी क्रियान्वयन, कार्रवाई तथा जन-जागरूकता से संबंधित विभिन्न प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य बालश्रम के खिलाफ कानूनी समझ को मजबूत करना, विभिन्न विभागों के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करना और समाज में बालश्रम के विरुद्ध संवेदनशीलता पैदा करना है। यह आयोजन बाल अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts