ईशा देओल (Esha Deol) हाल ही में अपनी बहन अहाना संग मथुरा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थीं. इस दौरान एक्ट्रेस के नए लुक को देखकर फैंस हैरान रह गए और अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) हाल ही में भरत तख्तानी संग अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में छाई हुई थीं.वहीं अब उनकी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसके चलते वे नेटिज़न्स के निशाने पर आ गई हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने हाल ही में भरत तख्तानी संग अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया था. इस जोड़ी ने 12 साल की शादी के बाद अपना रिश्ता खत्म कर दिया. इस कपल की दो बेटियां हैं.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने अपने नए लुक की वजह से नेटिजन्स का ध्यान खींचा है. ईशा की एक वीडियो वायरल हो रही है जिसके चलते उनके लुक्स को लेकर नेटिजन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.इस दौरान जैसे ही उनकी मीडिया से बातचीत का वीडियो वायरल हुआ वे नेटिज़न्स के निशाने पर आ गई और अब उन्हें उनके नए लुक के लिए ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में ईशा देओल के लिप्स काफी सूजे हुए नजर आ रहे हैं और नेटिज़न्स के एक सेक्शन का कहना है कि ईशा ने लिप सर्जरी कराई है.ईशा की वायरल हो ही वीडियो पर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘लिप फिलर्स बैन होने चाहिए.’ एक और ने लिखा, ‘ पता नहीं ये लोग क्यों अपनी बॉडी चेंज करने की कोशिश करते हैं.’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘ लिप सर्जरी कराने के बाद वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही है.इसी को कहते हैं ‘प्रतिष्ठा में प्राण देना.’ वहीं लिप सर्जरी के लिए ट्रोल हो रही ईशा देओल ने अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.