डीडवाना जिला मुख्यालय पर 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन के तहत बाइक चालकों को हेलमेट वितरित किए गए और एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली अस्पताल चौराहे से डीटीओ ऑफिस तक निकाली गई, जहां जिला कलेक्टर पुखराज सैन,
जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, डीएसपी धरम पूनिया सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली डीटीओ ऑफिस में समाप्त हुई, जहां सभी बाइक चालकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों की पालना की शपथ दिलाई गई। इसमें लापरवाही से वाहन न चलाने और अन्य सुरक्षा नियमों को लेकर शपथ ली गई।
बाइक चालकों ने हाथ में स्लोगन लेकर हिस्सा लिया, जैसे “शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाना”, “गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगाना”, “मोबाइल पर बात नहीं करना” और अन्य नियमों के पालन की शपथ ली गई। सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत “परवाह” के नाम से की गई। इसके अलावा, डीटीओ कार्यालय में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने हेलमेट पहनकर सेल्फी ली और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली। इस बाइक रैली का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।