डीडवाना जिले के मौलासर तहसील के बांसा गांव में मूर्तियों को उचित स्थान पर स्थापित करने के मुद्दे पर 14 दिसंबर से जारी विवाद अभी तक थमा नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके आराध्य देव की मूर्तियों को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ सही स्थान पर स्थापित किया जाए, क्योंकि चौराहे पर मूर्तियों को रखना सनातन परंपरा के खिलाफ है।
प्रदर्शन को 16 दिन से ज्यादा बीत चुके हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया है। इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने बाबा रामदेव मंदिर से गौशाला तक कैंडल मार्च निकालते हुए अपना विरोध प्रकट किया। रैली के दौरान सभी ग्रामीणों ने अपने घरों की लाइट बंद रखकर एकजुटता दिखाई।
पूर्व सरपंच सांवता राम ने मांग की है कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे और मूर्तियों को विधिवत तरीके से उचित स्थान पर स्थापित करवाए। यदि प्रशासन ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, तो 10 जनवरी से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा।