डीडवाना जिला मुख्यालय के उपखंड कार्यालय के सभागार में उपखंड अधिकारी विकास मोहन भाटी की अध्यक्षता में उपखंड स्तरीय साप्ताहिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र के उपखंड स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। इसमें राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली गई और आमजन तक योजनाओं का लाभ अधिकतम रूप से पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सभी अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट लेते हुए उपखंड अधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यालय में आने वाले प्रत्येक परिवादी की समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए। साथ ही, योजनाओं को लेकर आमजन को जागरूक करने और उनके कार्यों को तीव्र गति से पूरा करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।