बाँदा।पुलिस उप महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र राजेश एस. की अध्यक्षता में परिक्षेत्र के पुलिस अधीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीआईजी ने जनपद वार अपराधिक समीक्षा की। बैठक में महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए डीआईजी राजेश एस ने कहा कि प्रचलित अभियान मिशन शक्ति फेज-5.0 में कार्यवाही लगातार जारी रखी जाए। डीआईजी ने परिक्षेत्र के सभी जिलों में घटित अपराधों की समीक्षा की। हत्या,लूट,चोरी, महिला अपराध,साइबर अपराध,यातायात दुर्घटनाएं,बैंकों एवं लेन-देन के स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की जांच किये जाने के डीआईजी ने निर्देश दिए। कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित व प्रभावी रुप से निस्तारण तथा आईजीआरएस से सम्बंधित प्रार्थना पत्रों का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण किया जाए। वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करते हुए महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रचलित अभियान मिशन शक्ति फेज-5.0 को और भी प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए। साइबर अपराध पर अंकुश लगाने हेतु सभी जनपदों में संचालित साइबर थानों द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं आमजन को जागरुक करने के अलावा अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही, गैगस्टर अधि0 व गुंडा अधिनियम की कार्यवाही व ऑपरेशन त्रिनेत्र/दृष्टि के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि गंभीर अपराधों की विवेचना में गुणवत्ता एव समयबद्धता सुनिश्चित की जाए। संवेदनशील स्थानों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार,कस्बों, चौराहों,बस स्टेशन,रेलवे स्टेशन आदि पर विशेष सतर्कता रखते हुए सुरक्षा हेतु प्रभावी प्रबंधन एवं विशेष सतर्कता बनाई रखी जाए। हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किए गए ऐसे स्थल जहां विगत वर्ष में सड़क दुर्घटना में अधिक मृत्यु या गंभीर रूप से घायल होने की घटनाएं हुई हैं, उन हॉट स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये। डीआईजी ने प्रचलित अभियान ऑपरेशन कन्विक्शन में कार्यवाही के संबंध में और लम्बित प्रारम्भिक जांच एवं विभागीय जाँच कर कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल,पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरूण कुमार सिंह,पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉo दीक्षा शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक महोबा प्रबल प्रताप सिंह मौजूद रहे।

















