डिजिटल स्किल लैब के शिक्षकों को मिला कंप्यूटर प्रशिक्षण

मुजफ्फरनगर। जनपद के परिषदीय विद्यालयों को डिजिटल बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल विकास एवं उद्यमशीलता जयंत चौधरी द्वारा 8 मार्च 2025 को ग्राम जोला कस्बा बढ़ाना में चौधरी अजीत सिंह डिजिटल स्किल लैब का उद्घाटन किया गया था। इस योजना के तहत जनपद के 103 परिषदीय विद्यालयों में 206 कंप्यूटर और प्रिंटर प्रदान किए गए थे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप चौहान के नेतृत्व में एनएसडीसी और नेस्को संस्था द्वारा इन 103 विद्यालयों के शिक्षकों के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह दो दिवसीय प्रशिक्षण 21 से 22 मार्च 2025 तक श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज, मुजफ्फरनगर की कंप्यूटर लैब में संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को विभिन्न कंप्यूटर दक्षताओं से अवगत कराया गया, जिससे वे डिजिटल शिक्षा को प्रभावी रूप से लागू कर सकें। इस प्रशिक्षण में सुशील कुमार (समन्वयक प्रशिक्षण), विनीत कुमार (एसआरजी), नेस्को और एनएसडीसी की पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts