अलवर में विप्र विवाह सहयोग समिति का गरिमापूर्ण मिलन समारोह,

अलवर कटी घाटी स्थित बिलखा रिसोर्ट में विप्र विवाह सहयोग समिति के सदस्यों का गरिमापूर्ण मिलन समारोह अशोक कुद्दल एडवोकेट के संयोजन में आयोजित हुआ। इस समारोह में प्रमुख रूप से वन मंत्री संजय शर्मा की पत्नी श्रीमती बबीता शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, समाजसेवी गोपी चंद शर्मा, अलवर जिला ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष विश्वंभर दयाल वशिष्ठ, मंत्री ओ पी शर्मा, कोषाध्यक्ष झम्मनलाल शर्मा, हरियाणा गोड़ ब्राह्मण सभा के शहर अध्यक्ष मनोज शर्मा, ओसवाल स्कूल के निदेशक विनोद शर्मा, संवर्धन नर्सिंग कॉलेज के निदेशक कपिल शर्मा, और राजदीप अकैडमी के निदेशक दीपक पंडित सहित समाज के 41 गणमान्य परिवार शामिल हुए।

समारोह के दौरान ब्राह्मण छात्रावास में विकास कार्यों हेतु समाज के भामाशाह ओमप्रकाश शर्मा व उनकी धर्मपत्नी कुसुम शर्मा ने 151,000 रुपये का योगदान दिया। इसके अलावा, रामानंद शर्मा व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मंजू शर्मा ने 51,000 रुपये का दान किया। दोनों भामाशाहों ने आगे भी समाज के विकास में सहयोग देने का वचन दिया। समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने भामाशाहों का स्वागत और सम्मान करते हुए उन्हें माल्यार्पण किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts