Search
Close this search box.

डिंपल यादव ने वृंदावन में मिले प्रसाद की क्वालिटी पर उठाया सवाल

तिरूपति मंदिर के लड्डू प्रसादम विवाद के बाद अब मथुरा-वृंदावन में मिलने वाले प्रसाद पर भी सवाल उठ रहे हैं. सपा सांसद डिंपल यादव ने वृंदावन में मिलने वाले प्रसाद की गुणवत्ता पर सवाल उठाया है.उन्होंने कहा कि वृंदावन में ऐसी बाते सुनने को मिल रही हैं कि सही क्वालिटी का खोया इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. डिंपल यादव ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि संबंधित विभाग को कुछ करना चाहिए. सरकार भाजपा की है. उन्हें इस पर काम करना चाहिए. साथ ही डिंपल यादव ने तिरुपति लड्डू प्रसादम विवाद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.

डिंपल यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,

देश के लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंची है. लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि जब वे मंदिर में दर्शन के लिए गए थे तो उन्हें प्रसाद के नाम पर गाय की चर्बी और मछली का तेल मिला लड्डू खाया. इससे हजारों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं. लोगों को लग रहा है कि उनका शरीर शुद्ध नहीं बल्कि अपवित्र हो गया है.डिंपल यादव ने आगे कहा कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिलाया जाना दुखद है. और कहीं न कहीं ये संबंधित विभाग की विफलता भी है कि वो इसका पता नहीं लगा पाए. उन्होंने सभी मंदिरों के प्रसाद की जांच की मांग की है.

एक्शन में यूपी का खाद्य औषधि विभाग

इधर आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिलने की खबर के बाद से मथुरा में खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग एक्शन में आ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 48 घंटों में अलग-अलग जगहों पर बिक रहे प्रसादों के कुल 13 सैंपल लिए गए हैं. और उन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है.खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिरा और गोवर्धन के दानघाटी मंदिर के बाहर स्थित दुकानों से ये नमूने लिए गए हैं. खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इन दुकानों से सैंपल लेकर इन्हें जांच के लिए लैब में भेजा गया है.

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts