गाजियाबाद से पटना के लिए सीधी फ्लाइट शुरू: 1 मई से हिंडन एयरपोर्ट से मिलेगी सुविधा, किराया वंदे भारत से भी सस्ता

हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) सिविल टर्मिनल से बिहार के पटना के लिए एक मई से एअर इंडिया एक्सप्रेस उड़ान शुरू करने जा रहा है। इसके लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है। अब तक हिंडन से कई शहरों के लिए उड़ा सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। 

क्या रहेगी फ्लाइट की टाइमिंग?

जल्द ही वाराणसी, लखनऊ के लिए भी उड़ान तैयारियां तेजी से चल रही हैं। एअर इंडिया एक्सप्रेस एक मई से पटना के लिए भी उड़ान शुरू करने वाला है। हिंडन एयरपोर्ट से चलने वाली पटना के लिए यह 13 वीं उड़ान होगी। 180 सीटर विमान होगा। लोग करीब पौने दो घंटे में पटना पहुंचेंगे। दोपहर 2:25 पर हिंडन से रवाना होगी और शाम 4:10 पर पटना पहुंचेगी।वहीं, पटना से हिंडन के लिए यह सुबह 11:50 पर रवाना होगी। जो 1:40 पर हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी। ऑनलाइन टिकट भी कंपनी की वेबसाइट पर बुक होनी शुरू हो चुकी है। टिकट चार से साढ़े चार हजार की बुक की जा रही है।

 

दिल्ली एयरपोर्ट जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

नोएडा, गाजियाबाद व आसपास के अन्य जिलों में बिहार के काफी लोग रहते हैं। फ्लाइट पकड़ने के लिए उन्हें अभी तक दिल्ली जाना पड़ता था। इससे उन्हें कई घंटे पहले निकलना पड़ता था। हिंडन एयरपोर्ट से सेवाएं शुरू होने पर इसका फायदा मिलेगा। 

वाराणसी और लखनऊ के लिए भी घोषणा जल्द

जल्द ही हिंडन एयरपोर्ट से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए जल्द ही उड़ान सेवाएं शुरू होंगी। एयरलाइंस कंपनी का नाम और तारीख घोषित होना बाकी है।इसके बाद प्रयागराज और अयोध्या जाने वाले लोगों के लिए उड़ान शुरू होने की संभावना है।

इन शहरों के लिए है अभी फ्लाइट

अभी हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से गोवा, बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, जम्मू, भुवनेश्वर, किशनगढ़, भटिंडा, आदमपुर, नांदेड, लुधियाना के लिए फ्लाइट उड़ रहीं हैं।इस संबंध में गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि पटना, वाराणसी, और लखनऊ के लिए जल्द फ्लाइट उड़ेंगी। इनकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। जल्द ही घोषणा की जाएगी। तीनों शहरों के लिए उड़ान शुरू होने से यहां के लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts