डीडवाना के काजियान मोहल्ले में जलदाय विभाग की पाइपलाइन से गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। यह पानी इतना मटमैला और दूषित है कि लोग इसे न तो पी सकते हैं और न ही नहाने में इस्तेमाल कर सकते हैं। मोहल्लेवासियों में इस दूषित पानी के कारण उल्टी-दस्त जैसी बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह समस्या पिछले एक महीने से लगातार बनी हुई है। जलदाय विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई समाधान नहीं निकाला गया है। आज भी जब पानी की सप्लाई दी गई, तो नलों से गंदा और बदबूदार पानी निकलने लगा। क्षेत्रवासियों ने बताया कि पहले भी कई बार इसी तरह की समस्या हो चुकी है, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
डीडवाना शहर में कई जगहों पर पानी की पाइपलाइनें टूटी हुई हैं और सीवरेज लाइनें जाम हैं। इस कारण कई स्थानों पर सीवरेज का गंदा पानी पेयजल लाइनों में मिलकर घरों में पहुंच रहा है। इसके बावजूद जलदाय विभाग ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जिससे लोगों को साफ पानी मिल सके।

















