मालाखेड़ा ब्लॉक की ग्राम पंचायत ढाकपुरी स्थित राजकीय प्राथमिक एवं सीनियर सैकेंडरी स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हालत में है। सीनियर स्कूल का पूरा भवन बारिश के समय टपकने लगता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। विद्यालय के कक्षा-कक्षों की हालत इतनी खराब है कि किसी भी समय गिरने की आशंका है। संस्था प्रधान द्वारा इस गंभीर समस्या को लेकर विभागीय अधिकारियों और पंचायत समिति सदस्य को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई मरम्मत या डिस्मेंटल का कार्य नहीं किया गया है। पंचायत समिति सदस्य भोमराज चौधरी ने भी पुष्टि की कि विद्यालय भवन की हालत बेहद चिंताजनक है और बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए जर्जर कक्षों को जल्द से जल्द तोड़ना जरूरी है।
इसी ग्राम पंचायत में “हरियालो राजस्थान – एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान पर कुल 1100 पौधे लगाए गए। ये पौधे श्मशान घाट, राजकीय विद्यालय, उप स्वास्थ्य केंद्र और आंगनवाड़ी केंद्रों में रोपे गए। इस अवसर पर सरपंच सुनीता यादव, समाजसेवी राजेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र चौधरी, एलडीसी पिंटू मीणा, प्रधानाचार्य रमेश चंद्र गुप्ता, विजय सिंह मीणा, वार्ड पंच राजेंद्र चौधरी, अमित चंद चौधरी, कमल बेरवा, ममता बैरवा, भगवान सहाय सेन, रेखा राजपूत, माया राजपूत और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सपना यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने लगाए गए पौधों के संरक्षण और उन्हें जीवित रखने की जिम्मेदारी ली।

















