औरैया। भारत परिषद छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपांशु सावरन ने प्रदेश टीम के साथ दिबियापुर रोड स्थित संगठन कार्यालय पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में संगठन की आगामी रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा हुई।इस दौरान नई प्रदेश कार्यकारिणी के गठन को लेकर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। दीपांशु सावरन ने कहा कि संगठन को और अधिक सशक्त और सक्रिय बनाने के लिए नई कार्यकारिणी का गठन अत्यंत आवश्यक है।
इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में हो रही फीस वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती फीस छात्रों और उनके अभिभावकों पर आर्थिक बोझ डाल रही है, जिसे किसी भी हाल में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। संगठन इस मुद्दे को लेकर जल्द ही आंदोलन की रणनीति तैयार करेगा।
बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने छात्र हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लिया। साथ ही निर्णय लिया गया कि संगठन कॉलेज स्तर पर भी बैठकें आयोजित करेगा, ताकि छात्र अपनी समस्याएं सीधे साझा कर सकें।बैठक में अंकुर सिंह, दीपेंद्र सिंह, राम किशोर पाठक, राघव श्रीवास्तव, अंकित तिवारी, सात्विक तिवारी, शिवा गोयल, विमल पाल सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।