मुजफ्फरनगर के गुदड़ी बाजार स्थित वैश्य सभा कार्यालय में एक आवश्यक कार्यकारिणी बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता कृष्ण गोपाल मित्तल ने की तथा संचालन महामंत्री अजय कुमार सिंघल द्वारा किया गया। बैठक में सामाजिक, सांस्कृतिक एवं संगठनात्मक विषयों पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य रूप से एस.डी. मार्केट स्थित महाराजा अग्रसेन जी की 1991 में स्थापित प्रतिमा के नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने इस कार्य को सामूहिक प्रयास से शीघ्र पूरा कराने का संकल्प लिया।बैठक के उपरांत सभी उपस्थित अग्रबंधु प्रतिमा स्थल पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने पहुँचे और कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी की स्मृति में बना यह स्थल वैश्य समाज की एकता एवं गौरव का प्रतीक है, और इसका सौंदर्यीकरण समाज को और अधिक प्रेरणा देगा।इस बैठक में कृष्ण गोपाल मित्तल, अजय कुमार सिंघल, जनार्दन स्वरूप, योगेश भगत, राकेश कंसल, मोहन तायल, दिनेश बंसल, अनिल तायल, शिव कुमार सिंघल, पंकज गर्ग, संजीव गोयल, संजय गुप्ता, सौरभ मित्तल, मित्र सैन अग्रवाल, अशोक सिंघल, पुरुषोत्तम सिंघल समेत अनेक अग्र बंधु उपस्थित रहे।

















