CM योगी के आदेशों की अवहेलना-सड़क हादसों के बाद भी बेहखबर जिम्मेदार

बाँदा। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा सड़क हादसों के आंकड़े पर चिंता जताई गई है। सख्ती के साथ जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।इसके बावजूद भी जनपद बांदा में किसी भी तरह की कार्यवाही दिखाई नहीं दे रही है।डग्गामार वाहनो का आवागमन निरन्तर जारी है। शहर के प्रमुख चौराहों में अवैध तरह से वाहनों का खड़ा रहना आम जनमानस के लिए मुसीबत सा बन गया है । इन ही वाहनो की वजह से आए दिन सड़क हादसे भी सामने आते हैं।इसके बाद भी जिम्मेदार परिवहन विभाग के अधिकारी कुछ करते हुए नहीं दिखाई दे रहे हैं। शहर के बाबूलाल चौराहा, पीली कोठी,कालू कुआ, अतर्रा चुंगी में अवैध तरह से खड़े होने वाले वाहनों की वजह से आमजनमानस में आक्रोश व्याप्त है।ओवरब्रिज तो मानो ऐसा हो गया है कि जैसे यहां स्टैंड बन गया हो ओवर ब्रिज में तो दर्जनों वाहनों को खड़ा करके कई कई घंटे तक उसकी रिपेयरिंग की जाती है। शहर के बाबूलाल चौराहे पर यातायात पुलिस का बूथ होने के बाद भी अवैध तरह से टेंपो, बस, ई रिक्शा का जमावड़ा लगा रहता है। वही मुख्यमंत्री के द्वारा डग्गामार वाहनो और कतार बद्ध खड़े वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए हैं ।मुख्यमंत्री ने तो यह तक कह दिया की नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस और वाहनों को जप्त करने की कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने ब्लैक स्पॉट, खराब साइनेज कट, अंधे मोड़, और अनुचित स्पीड ब्रेकर दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। प्रमुखता के साथ 1 जनवरी से31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा जिसकी मोनेटरिंग स्वंम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts