मुजफ्फरनगर के खतौली क्षेत्र के थाना मंसूरपुर में उपजिलाधिकारी मोनालिसा जौहरी और सीओ राम आशीष यादव की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी, राजस्व निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। समाधान दिवस में कुल दो शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से एक का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि दूसरी शिकायत जांच के लिए संबंधित अधिकारी को प्रेषित की गई।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने शिकायत पंजिका का अवलोकन किया और पूर्व में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की संतुष्टि के संबंध में शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर बात की। शिकायतकर्ताओं ने निस्तारण की गुणवत्तापूर्ण प्रक्रिया पर संतोष जताया।एसडीएम ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें, लंबित विवेचनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करें, थाने में खड़े वाहनों की नियमानुसार नीलामी करें और मंसूरपुर चौराहे पर लगने वाले जाम की समस्या को हल करने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें।