Search
Close this search box.

खतौली : समाधान दिवस पर दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण,

खतौली। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर थाना समाधान दिवस का आयोजन थाना खतौली पर किया गया। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में आयोजित इस समाधान दिवस में थाना प्रभारी, समस्त राजस्व निरीक्षक और लेखपाल उपस्थित रहे। कुल 3 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि 1 शिकायत जांच हेतु संबंधित विभाग को प्रेषित की गई।

एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने शिकायत पंजिका का अवलोकन किया और पूर्व में निस्तारित शिकायतों के बारे में शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर संतुष्टि की जानकारी ली। शिकायतकर्ताओं ने निस्तारण को गुणवत्तापूर्ण और संतोषजनक बताया।एसडीएम ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। लंबित विवेचनाओं को नियमानुसार शीघ्र पूरा करें और थाने में खड़े वाहनों की नीलामी प्रक्रिया पूरी करें। साथ ही, जानसठ चौराहे पर लग रहे जाम को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए और जाम लगाने वाले वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई करने को कहा।इसके अलावा, सभी लेखपालों को अपने-अपने क्षेत्रों में भेजकर ग्राम समाज की भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे या अतिक्रमण की जांच कर शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पूरी तरह कब्जा मुक्त होनी चाहिए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts