जिला बार संघ मुजफ्फरनगर ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का किया स्वागत

जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के पदाधिकारियों द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। स्वागत समारोह के दौरान बार संघ के पदाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के बीच जनपद से जुड़े विभिन्न अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बार संघ ने भरोसा दिलाया कि जिले में शांति, आपसी भाईचारा और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को हर संभव सहयोग दिया जाएगा।बार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि संजय कुमार एक अनुभवी और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी हैं, जिन्होंने हमेशा जनसेवा की भावना से कार्य किया है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनके नेतृत्व में मुजफ्फरनगर अपराध मुक्त वातावरण की ओर अग्रसर होगा। बार संघ ने आशा जताई कि उनके और पुलिस प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय से आम जनता को न्याय और सुरक्षा का पूरा भरोसा मिलेगा।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी आश्वस्त किया कि अधिवक्ताओं से सौहार्दपूर्ण संबंध बनाए रखते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं, और उनके सहयोग से जिले में न्यायिक प्रक्रिया और सामाजिक व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts