जिला जज जफीर अहमद ने शनिवार को डीएम राजेश कुमार त्यागी व एसपी कुंवर अनुपम सिंह के साथ बिजनौर जेल का निरीक्षण किय। इस दौरान बैरक, मैस, जेल परिसर की सफाई का मुआयना कर कैदियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनीं।
जेल कर्मियों को दिशा-निर्देश भी दिए। जिला कारागार की महिला एवं पुरुष बंदियों के अस्पताल और बैरकों को सघनता से चेक किया। भोजन की गुणवत्ता को भी परखा। बीमार कैदियों को बेहतर उपचार मुहैय्या कराने का निर्देश दिया। बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं पूछीं। मिलाई करने के लिए आने वाले लोगों को कोई समस्या ना हो और कैदियों की सुरक्षा चाक-चौबंद रखने लिए भी निर्देशित किया।

















