Search
Close this search box.

जिला स्तरीय सलाहाकार समिति की बैठक हुई संपन्न सरकारी योजनाओ का पूर्ण रूप से पात्र लाभार्थियो को दे लाभ:जिलाधिकारी

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में बैंकर्स की जिला सलाहकार समिति व जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिये बैंकर्स उद्यमियों को नियमानुसार ऋण दिया जाये। सरकार की मंशा के अनुसार छोटे उद्योगों एवं व्यवसायों को प्राथमिकता से ऋण देकर लाभांवित किया जाये। जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश दिये कि सभी बैंकें अपेक्षित प्रगति लाकर अपना सीडी रेशियो बढ़ायें और सरकारी योजनाओं के संचालन में पूर्ण सहयोग करें। ताकि लाभार्थी समय से ऋण लेकर अपना उद्योग या व्यवसाय का संचालन कर सकें। किसानों की आय दोगुनी करने के लिये कृषि एवं कृषि पर आधारित उद्योगों व व्यवसायों के लिये वरीयता से ऋण देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जाये। उन्होंने कहा कि पीएम स्वनिधि एवं अन्य लाभार्थी वह प्रार्थी को लोन संबंधी योजनाएं मिल रही है वह तत्काल लाभार्थी को मिलनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जो योजना है उन योजनाओ का पूर्ण रूप से लाभ दिया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, एलडीएम व बैंक अधिकारी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts