कांवड़ मार्ग का जिलाधिकारी व एसएसपी ने किया निरीक्षण

सहारनपुर। आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी ने कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रा मार्ग पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं, पेयजल, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आशीष तिवारी ने पुलिस बल को सतर्क रहने और कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एडीएम (ई), एसडीएम, सीओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts