ईद के मद्देनजर जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

मुजफ्फरनगर में ईद पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस बल के साथ लगातार जनपद का भ्रमण किया। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के बाद जनपद में शांतिपूर्ण माहौल में ईद की नमाज अदा कराई गई।

अधिकारियों ने ईदगाह और अन्य धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों और धर्मगुरुओं को ईद की शुभकामनाएं दीं। साथ ही, आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर धर्मगुरुओं ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को बुके देकर सम्मानित किया।

सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए पुलिस बल को सतर्क रहने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए गए। स्थानीय नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट शेयर न करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई।

सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यानारायण प्रजापत सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts