जिलाधिकारी ने बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं को दी रणनीति, आपात टीम में सहयोग का किया आह्वान

मुजफ्फरनगर में देश की वर्तमान स्थिति और भविष्य की रणनीति को लेकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे जिला बार एसोसिएशन के फैन्थम हॉल में अधिवक्ताओं को संबोधित किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह ने जिलाधिकारी का स्वागत किया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं से शासन द्वारा बनाई जा रही आपातकालीन टीम का हिस्सा बनने का आह्वान किया और कहा कि किसी भी आपात स्थिति या संदिग्ध परिस्थिति की सूचना तुरंत प्रशासन को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। उन्होंने अधिवक्ताओं से राहत कार्यों में प्रशासन का मार्गदर्शन करने की अपील की। जिलाधिकारी की रणनीति सुनकर अधिवक्ताओं में जोश भर गया और भारत माता के जयकारे गूंज उठे। उपस्थित अधिवक्ताओं ने करतल ध्वनि से समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि वे सरकार के साथ खड़े हैं और जब भी आवश्यकता होगी, पूरा सहयोग देंगे। अध्यक्ष कंवरपाल सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को प्रशासन का अभिन्न अंग माना है, जो गौरव की बात है। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से सकारात्मक सोच अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर प्रमोद त्यागी, अनिल जिन्दल, सुरेन्द्र मलिक, जितेन्द्र कुमार, आमोद त्यागी, उदयवीर पोरिया, प्रवीण जावला, रणवीर सिंह सहित सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सह सचिव सचिन त्यागी ने किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts