मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जानसठ ब्लॉक के गांव नाईपुरा के जगराज सिंह और मीरापुर दलपत के उधम सिंह को उत्कृष्ट कृषि कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जगराज सिंह लगभग 16 एकड़ भूमि में खेती कर रहे हैं, जिसमें मक्का, तरबूज, खरबूज और हरी मिर्च की खेती प्रमुख है। उन्होंने ड्रिप सिंचाई प्रणाली और पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप का उपयोग कर लागत में कमी व उत्पादन में बढ़ोत्तरी हासिल की है। वे एक एकड़ से सालाना 1 से 1.5 लाख रुपये की बचत कर रहे हैं। वर्मी कम्पोस्ट के प्रयोग से रसायनों पर निर्भरता कम हुई है।वहीं, उधम सिंह ने एक एकड़ तालाब में मत्स्य पालन, कड़कनाथ मुर्गी पालन और औद्यानिक फसलों से सालाना दो लाख रुपये तक की आय अर्जित की है। उन्हें मत्स्य पालन विभाग से तकनीकी प्रशिक्षण और अनुदान मिला है। वे एकीकृत कृषि मॉडल तैयार कर आय के नए स्रोत विकसित कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने दोनों किसानों से आग्रह किया कि वे अपने जैसे कम से कम 100 अन्य किसानों को प्रेरित करें। उप निदेशक कृषि को निर्देश दिया गया कि स्वरोजगार के इच्छुक किसानों को मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना में पंजीकृत किया जाए।

















