जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शीत लहर से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने विगत रात्रि में शीत लहर से गरीब व असहाय व्यक्तियों को बचाने के लिए की गई व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने रेन बसेरों, रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर भी निरीक्षण किया और शहर के प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बढ़ती ठंड और शीत लहर में कोई भी व्यक्ति सड़कों पर सोता न दिखाई दे, उन्हें तत्काल रैन बसेरों में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts