मुजफ्फरनगर जनपद में आयोजित माध्यमिक विद्यालयीय शैक्षिक कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ गांधी इंटर कॉलेज चरथावल के प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार और राजकीय इंटर कॉलेज मेहलकी जानसठ के प्रधानाचार्य एवं एनएफसी प्रभारी प्रमोद कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर सहारनपुर जनपद के प्रभारी केपी यादव और जिला क्रीड़ा प्रभारी सत्यकाम तोमर भी मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेल में भाग लेने और अनुशासन बनाए रखने की प्रेरणा दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि आपसी सहयोग, भाईचारे और नेतृत्व की भावना भी विकसित करता है।प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जनपद की चारों तहसीलों से प्रभारी नियुक्त किए गए। इनमें बुढ़ाना से अरुण कुमार, खतौली से प्रदीप लाल, जानसठ से उधम सिंह और सदर से समीर कुमार ने जिम्मेदारी संभाली। खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा था। प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों का चयन मण्डलीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। अंडर-14 वर्ग में प्रिंस, प्रणव, हर्ष, सूर्य पुंडीर, अभय, नक्क्ष, बसंत, वंश, रणविजय राठी, सुभान, चिराग और बादल का चयन हुआ। वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में कार्तिक, अवि राठी, वंश अंतल, तुषार, वंश तोमर, उमंग बालियान, देवराज बालियान, अर्पित कुमार, दानिश, राज राणा, अक्षय पुंडीर और वेदांश कुमार ने अपनी जगह बनाई।अंडर-19 बालक वर्ग में भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस वर्ग में वंश बालियान, अर्पित बालियान, आयुष, आर्यन राणा, वंश बालियान, आदित्य, हार्दिक, वीवान पाल, आर्यन बालियान, दुर्गेश राठी और अभिराज का चयन हुआ। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में डॉक्टर राहुल कुशवाहा, अक्षय कुमार, अमित कुमार, विपिन त्यागी, गया प्रसाद प्रजापति, मनोज कुमार, दीपक कुमार, विनुज कुमार, नीरज कुमार, विनीत कुमार, राहुल राणा, शुभम पाल, विकास मोतला, डॉ. रवि कुमार और अनिल बालियान का योगदान सराहनीय रहा। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के चयन की जिम्मेदारी चीफ सिलेक्टर और उत्तराखंड पुलिस के कोच दिनेश मलिक ने निभाई। निर्णायक मंडल में रवि राणा, आकाश, अंकित आर्य और अंकित ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सुमीर चौधरी ने सभी तहसील प्रभारियों, शारीरिक शिक्षकों और खिलाड़ियों को हृदय से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ने न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया है बल्कि उन्हें बड़े स्तर पर खेलने का अवसर भी उपलब्ध कराया है। उन्होंने यह भी बताया कि चयनित खिलाड़ी आगामी 23 सितंबर को राष्ट्रीय किसान इंटर कॉलेज शामली में आयोजित मण्डलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। इस घोषणा से खिलाड़ियों और उनके परिजनों में गजब का उत्साह और उमंग देखने को मिला। खेल प्रेमियों का मानना है कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल ग्रामीण अंचल के खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाती हैं बल्कि उन्हें आगे बढ़ने का सुनहरा मौका भी देती हैं। मुजफ्फरनगर की यह प्रतियोगिता खेलों के क्षेत्र में एक प्रेरक कदम साबित होगी।
