बांदा में आकांक्षा समिति का मंडलीय स्तरीय सम्मेलन: महिलाओं के सशक्तिकरण को नई दिशा

बांदा में आकांक्षा समिति, उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित मंडलीय स्तरीय सम्मेलन में महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डा. रश्मि सिंह रहीं, जिन्होंने चित्रकूटधाम मंडल को पांच सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनें भेंट कीं। साथ ही आकांक्षा समिति और ए.बी.डब्ल्यू.सी.आई. फाउंडेशन के बीच अनुबंध हुआ, जिसके तहत महिलाओं को ई-कॉमर्स व मार्केटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उनके उत्पादों को राष्ट्रीय-आंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाया जा सके।

डा. रश्मि सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता जताई और मंडल अध्यक्ष पूजा सिंह की नेतृत्व क्षमता की सराहना की। कार्यक्रम में बांदा जिले में आकांक्षा रसोई और मसाला उत्पादन इकाई की स्थापना, चित्रकूट व हमीरपुर में स्टोर्स का उद्घाटन, 50 गौशालाओं में आकांक्षा दीदियों की सहभागिता, 250 बालिकाओं का एचपीवी टीकाकरण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण और छात्राओं को छात्रवृत्ति की जानकारी जैसे कई महत्वपूर्ण प्रयासों की जानकारी दी गई।

आगामी योजनाओं में ग्राम स्तर तक महिलाओं को रोजगार से जोड़ना, उत्पादों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर लाना और वैज्ञानिक उत्पादन व विपणन की दिशा में काम करना शामिल है। कार्यक्रम में विकास अधिकारी, जिला अधिकारी, उप जिलाधिकारी, स्वयं सहायता समूह की बहनों सहित अनेक अधिकारी मौजूद थे। संचालन डॉक्टर अर्चना भारती और राहुल द्विवेदी ने किया। सम्मेलन ने महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक नई मिसाल कायम की है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts