बड़ौत: प्रांतीय कार्यकारिणी डिप्लोमा फार्मेसी एसोसिएशन लखनऊ (उत्तर प्रदेश) द्वारा मंडलीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस गठन में फार्मासिस्ट एसोसिएशन बागपत के अध्यक्ष डॉ. ओमवीर सिंह को मेरठ मंडलीय अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया। बड़ौत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमें चीफ फार्मासिस्ट धर्मेंद्र वैधवान के नेतृत्व में मंडलीय अध्यक्ष का स्वागत किया गया। इस दौरान डॉ. ओमवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वह अपनी कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के हितों के लिए कार्य करेंगे। इस अवसर पर सीएचसी प्रभारी डॉ. विजय कुमार गर्ग, डॉ. दिनेश खोखर (जिला सचिव), डॉ. धर्मेंद्र वैधवान, विनीत राठी, वरुण कुमार, हरेंद्र राठी, आशीष, संजीव कुमार, पारस लाल, डॉ. सचिन मलिक, सचिन शर्मा, भवानी शंकर, मोहम्मद अहमद समेत सीएचसी में कार्यरत अन्य फार्मासिस्टों और कर्मचारियों की भी बड़ी संख्या उपस्थित रही।