Search
Close this search box.

डीएम व एसएसपी ने प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के अंतर्गत पुलिस फोर्स को किया गया ब्रीफ।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के अंदर जनपद में लोकसभा 2024 का चुनाव प्रथम चरण में होना है,आज प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के अंतर्गत प्रत्याशियों के प्रचार प्रसार रुक गया है,

जनपद मुज़फ़्फ़रनगर में 19 अप्रैल को मतदान है,इसी मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु एसएसपी व जिलाधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम कर लिए है,इसी कड़ी में प्रथम चरण के चुनाव के अंतर्गत आज एसएसपी अभिषेक सिंह व जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी द्वारा पुलिस लाइन में स्तिथ ग्राउंड में पुलिस फोर्स को ब्रीफ किया गया

इस दौरान एसएसपी व जिलाधिकारी द्वारा पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया गया कि मीडिया कर्मी बूथ के अंदर प्रवेश नही करेंगे,बूथ के अंदर मोबाइल,लिक्विड पदार्थ,शस्त्र का प्रतिबन्ध है।बूथ के अंदर माननीय के गनर सिक्योरिटी भी प्रतिबंध है।मतदान स्थल के 200 मीटर के दायरे में आमजन भीड़ प्रतिबंधित रहेगी।चुनावी पार्टियों के एजेंट बस्ते लेकर 200 मीटर के बाहर बैठेंगे,वहान भी 200 मीटर के बाहर रहंगे,6 बजे से पहले जो मतदाता बूथ के अंदर होगा वो मतदान कर सकेगा,भले ही रात तक मतदान क्यो न हो,ड्रोन कैमरे से मतदान स्थलों पर नजर रखी जायेगी,इसी के साथ साथ बताया कि उपद्रव फैलाने वालों बलवा करने वालो मतदान स्थल पर बूथ प्रभावित करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही,मतदान स्थल पर कोई उपद्रव करता है तो सीधा जेल जाएगा,पुलिस ब्रीफ के दौरान एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह,एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत,एसपी देहात आदित्य बंसल,एसपी क्राइम,प्रशांत कुमार,एसपी ट्रैफिक कुलदीप कुमार सहित सभी सर्किल के सीओ व बाहर से आई पुलिस फोर्स ओर साथ ही हजारों की संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts