Search
Close this search box.

डीएम व एसएसपी ने चुनाव प्रक्रिया में लगे पुलिस बल रिजर्व को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत, सुरक्षा व्यवस्था हेतु चुनाव प्रक्रिया में लगे पुलिस बल रिजर्व को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत। चुनाव डियूटी व सुरक्षा व्यवस्था में लगे रिजर्व पुलिस बल को पुलिस लाइन में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। ओर पर्याप्त संख्या में पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है, तथा जनपद के सभी मतदान केन्द्रो पर शतप्रतिशत केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गई है। साथ ही थाना मोबाइल, थाना रिजर्व मोबाइल, थाना अतिरिक्त मोबाईल तथा QRT का गठन किया गया है। जो लगातार मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर शान्ति कानून व्यवस्था बनाये रखते हुये सकुशल चुनाव सम्पन्न करायेंगे। इसी क्रम में पुलिस बल को रिजर्व भी रखा गया है जो आपात स्थिति में त्वरित मौके पर पहुंचेगे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी रिजर्व पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए कहा कि चुनाव समाप्ति तक सभी पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण उपकरणों व शस्त्रों के साथ मौजूद रहेंगे तथा आपात स्थिति होने पर तत्काल निर्धारित प्वाइंट पर पहुंचेगें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार का विघ्न डालने का प्रयास किया जाता है तो ऐसे अराजक तत्वों पर पूरी सख्ती से कानूनी कार्यवाही करेंगे तथा चुनाव के दौरान निष्पक्ष रहते हुए पूर्ण मनोयोग व गम्भीरता से अपनी ड्यूटी के निर्वहन करेंगें।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts