मुज़फ्फरनगर में स्व. बाबू बालेश्वरलाल की पुण्यतिथि पर गोष्ठी, डीएम और एसएसपी मुख्य अतिथि रहे.

मुज़फ्फरनगर में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व. बाबू बालेश्वरलाल जी की 38वीं पुण्यतिथि पर जिला पंचायत सभागार में एक श्रद्धांजलि गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत बाबू बालेश्वरलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम एसएसपी का पुष्पगुच्छ शॉल भेंट कर स्वागत एवं सम्मान किया।गोष्ठी में अपने संबोधन के दौरान जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों को खबरें प्रकाशित करने से पहले सूचनाओं का मूल्यांकन करना चाहिए ताकि पत्रकारिता की विश्वसनीयता बनी रहे। उन्होंने प्रेस को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए पत्रकारों से जनकल्याण की भावना से कार्य करने का आग्रह किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री वर्मा ने भी पत्रकारिता के सकारात्मक योगदान को रेखांकित किया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द वर्मा और रोहिताश कुमार वर्मा कोबालेश्वरलाल सम्मानसे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल, एडीएम वित्त गजेंद्र कुमार, पत्रकार राहुल शर्मा, ओम कैलाश, प्रदीप मित्तल, राजेश शर्मा, शक्तिदेव त्यागी, प्रेम सागर, काजी अमजद अली, दीपक त्यागी, विपिन पंवार, वेदपाल कपासिया, रजत कुमार, नूर मोहम्मद, गय्यूर मलिक सहित पुलिस प्रशासन के कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts