मुजफ्फरनगर के जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सदर विधानसभा क्षेत्र के मोहल्ला कुकड़ा स्थित जीसी पब्लिक स्कूल कुकड़ा में आयोजित मेगा कैंप का स्थलीय निरीक्षण किया। इस कैंप में बूथ संख्या 251 से 295 और 283 से 290 तक के मतदाताओं के लिए मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) का कार्य चल रहा था। उन्होंने कैंप में चल रही एसआईआर गतिविधियों, विशेष रूप से गणना प्रपत्रों के संग्रहण और मतदाता सूची में अद्यतन प्रक्रिया की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित नागरिकों को जागरूक करते हुए कहा कि गणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, इसलिए किसी भी मतदाता को अंतिम दिन का इंतजार नहीं करना चाहिए। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने गणना प्रपत्र जल्द से जल्द भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराएं, ताकि उनके नाम समय पर मतदाता सूची में शामिल किए जा सकें।उन्होंने बीएलओ से गणना प्रपत्रों की प्राप्ति और घर–घर जाकर किए जा रहे सत्यापन कार्य की जानकारी भी ली। बीएलओ ने बताया कि जिन मतदाताओं ने फॉर्म भर दिए हैं, वे उन्हें कैंप में जमा करवा रहे हैं, जबकि कई मतदाताओं से घर जाकर फॉर्म एकत्र किए जा रहे हैं। जिनके फॉर्म अभी तक नहीं भरे गए हैं, उनके प्रपत्र भरवाकर जमा करवाए जा रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि एसआईआर कार्यों में और अधिक तेजी लाई जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन घरों से गणना प्रपत्र अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं, वहां स्वयं जाकर प्रपत्र एकत्र किए जाएं। साथ ही, प्रत्येक मतदाता को यह संदेश पहुंचाया जाए कि समय सीमा बहुत कम है, इसलिए फॉर्म जमा करना बेहद आवश्यक है। जिलाधिकारी ने ईआरओ, एआरओ तथा एसआईआर से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के लिए विशेष रूप से सतर्क और सक्रिय रहने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट पंकज राठौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। यह अभियान जिले में मतदाता सूची को सटीक, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया मजबूत होगी और प्रत्येक पात्र नागरिक का मतदान अधिकार सुरक्षित रहेगा।

















