बांदा। जिलाधिकारी जे.रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने आशाओं का चयन प्राथमिकता से सभी पीएचसी में रिक्त पदों में किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नरैनी एवं तिन्दवारी के अनुपस्थित रहने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए वेतन रोके जाने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस माह के अंत तक सभी रिक्त आशा की नियुक्ति पूर्ण की जाए। उन्होंने आयुष्मान आरोग्य मंदिर को सुचारू रूप से जिन स्थानों पर कोई समस्या उसका निस्ताकरण कर संचालित कराया जाए। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि पीएचसी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधार करायें। उन्होंने ई संजीवनी ओपीडी कमासिन में बढाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि नियमित ओपीडी करायी जाए। उन्होंने आभा आईडी बनाने के कार्य में जसपुरा सहित सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ध्यान देकर कार्य में तेजी लायें। उन्होंने इस कार्य में आशा एवं आशा संगिनियों की सहायता से आभा आईडी का कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं की चारों एएनसी की जांच कराये जाने तथा गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने हाईरिश्क गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना में प्रगति लाते हुए समय से लाभार्थियों का भुगतान कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये तथा कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति कम पाये जाने पर सम्बन्धित को नोटिस जारी किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एनआरसी केन्द्र पर अतिकुपोषित बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं हेतु भर्ती कर सुपोषित किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने टीकाकरण के कार्य की समीक्षा करते हुए सभी बच्चों का टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि आशा घरों में सर्वे कर शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को चिन्हित करें तथा सभी बच्चों का टीकाकरण कराया जाए। जिलाधिकारी ने कमासिन में टीकाकरण की ड्यू लिस्ट ठीक प्रकार से तैयार किये जाने के निर्देश दिये। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं पुरुष नसबंदी के कार्य में कमासिन में वृद्धि लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों को नियमित अस्पतालों में उपस्थित रहने तथा वीएचएनडी दिवस को प्रभावी रूप से संचालित कराए जाने के साथ समस्त गर्भवती महिलाओं की ए एन सी की जांच कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने ई कवच पोर्टल में नरैनी एवं महुआ ब्लाकों के कार्यों में कमी पाए जाने पर सुधार लाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय श्रीमती सुनीता सिंह सहित समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी गण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
















