बाँदा- डीएम ने राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए अधिकारियों के जमकर पेंच कसे। डीएम ने बड़े बकायेदारों से राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्टाम्प देयकों,व्यापार कर, परिवहन,तथा विद्युत विभाग की कर-करेत्तर वसूली की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों की वसूली कर की कम पाए जाने पर अधिकारियों को निर्देश दिये कि कर करेत्तर वसूली में तेजी लायें तथा लक्ष्य के अनुरूप करों की वसूली को पूर्ण करें। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को जनपद के बॉर्डर की दुकानों पर चेकिंग कर एवं अवैध शराब की आवक पर सतर्क नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन, व्यापारकर, स्टांप तथा विद्युत एवं खनन की वसूली बढ़ाया जाने तथा प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मंडी की वसूली कम पाए जाने पर तीनों मंडी सचिवों का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए तथा बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियंता विद्युत अतर्रा का स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मण्डी की वसूली की समीक्षा में बबेरू एवं अतर्रा में करों की वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने आरसी की वसूली कराये जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को दिये। उन्होंने 10 बडेे बकायेदारों से धनराशि की वसूली किये जाने के सम्बन्ध में तेजी लाकर वसूली करने के निर्देश दिये। जे रीभा ने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व वादों के निस्तारण में को समय से कराए जाने तथा पुराने वादों का तेजी से निस्तारण किये जाने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार राजस्व वादों का तेजी से निस्तारण करें, पुराने कोई भी वाद लम्बित नही रहने पायें। उन्होंने तहसीलों मे उपलब्ध धनराशि से आवश्यक व्यवस्थाएं करने निर्देश दिये। उन्होंने पत्रावलियों को समय पर दाखिल दफ्तर कराये जाने के निर्देश दिये। डीएम जे रीभा ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित करों की वसूली लक्ष्य के अनुरूप तेज गति से करें। उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का तथा आईजीआरएस के अंतर्गत प्राप्त प्रकरणों का समय एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। डीएम जे रीभा ने मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा योजना के लाभार्थियों की समीक्षा करते हुए उनके प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर लाभ दिलाये जाने के निर्देश दिये। ऑडिट आपत्तियों एवं विभिन्न न्यायालयों में दाखिल वादों का का समय पर निस्तारण किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी कुमार धमेन्द्र,सहित समस्त उप जिलाधिकारी इरफान उल्ला सहित तहसीलदार एवं कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

















