ठंड व शीतलहर के बीच रैन बसेरों का डीएम ने किया निरीक्षण, जमीन पर सोने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

मुजफ्फरनगर में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने तहसील सदर क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन स्थित रैन बसेरे सहित अन्य स्थानों पर बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य निराश्रित, बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों के लिए की गई व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेना रहा।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में साफसफाई, शौचालयों की नियमित सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था को देखा। व्यवस्थाएं संतोषजनक पाए जाने पर उन्होंने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह की सराहना की। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि रैन बसेरों में आने वाला कोई भी व्यक्ति जमीन पर सोता हुआ मिले। इसके लिए फोल्डिंग बेड, प्लंग, गद्दे और अन्य आवश्यक संसाधनों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी औचक निरीक्षण के दौरान कोई व्यक्ति जमीन पर सोता पाया गया, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड और शीतलहर के दौरान प्रशासन की जिम्मेदारी है कि कोई भी व्यक्ति खुले में या सड़कों पर सोने को मजबूर हो। ऐसे सभी लोगों को तत्काल रैन बसेरों में पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भोजन, गर्म कपड़े, कंबल और अन्य आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं, ताकि ठंड से किसी भी प्रकार की जनहानि हो।इसके अलावा जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और शेल्टर होम के बाहर अलाव जलाने के भी निर्देश दिए, जिससे खुले स्थानों पर रहने या आनेजाने वाले लोगों को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि नगर पालिका और संबंधित विभाग समन्वय बनाकर लगातार निगरानी रखें और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त अलाव कंबलों की व्यवस्था की जाए।निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, नगर पालिका के अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलहर की अवधि समाप्त होने तक रैन बसेरों और सार्वजनिक स्थलों पर व्यवस्थाओं की नियमित समीक्षा की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त की जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि सर्दी के मौसम में कोई भी गरीब, निराश्रित या बेसहारा व्यक्ति असुरक्षित स्थिति में रहे। इसके लिए प्रशासन पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts