बांदा। जिलाधिकारी, बाँदा जे.रीभा ने कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय/उच्चीकृत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय, महुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के क्लासरूम्स, डारमेट्री, कम्प्यूटर लैब, किचन आदि का गहनता से निरीक्षण करते हुए वार्डेन को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के समय कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की फुल टाईम टीचर दीपिका तिवारी, लेखाकार श्यामकली कुशवाहा एवं हेड कुक श्रीमती सुनीता तिवारी अनुपस्थित पायीं गयी जिनका अनुपस्थित दिवसों का वेतन अवरूद्ध करते हुए कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय की फुल टाईम टीचर गीता देवी 01 दिसम्बर से लगातार विद्यालय से अनुपस्थित चल रही हैं, जिनके विरूद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए। विद्यालय में कक्षा-6 से लेकर कक्षा 8 तक की छात्राओं की अद्धवार्षिक परीक्षाएं संचालित हैं। निरीक्षण के दौरान कक्षा-8 के क्लासरूम में संबंधित अध्यापिका अंजू वर्मा मौजूद नहीं मिलीं, जिनको कठोर चेतावनी देते हुए सचेत किया गया। कक्षा-6 से 8 तक की बालिकाओं के लिए बनाई गयी कम्प्यूटर लैब को व्यवस्थित किए जाने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार उच्चीकृत कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने बालिकाओं से विद्यालय में दी जा रही सुविधाओं एवं पठन पाठन कार्य के सम्बन्ध में जानकारी ली तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में संचालित किचन में रखी खाद्य सामग्री चावल, आटा, मसाले आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया। वार्डेन को निर्देशित किया गया कि बच्चों को नाश्ते, लन्च एवं डिनर में गुणवत्तायुक्त ,खाद्य सामग्री उपलब्ध करायी जाए। खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न रहे। जिलाधिकारी ने स्टाक रजिस्टर आदि अद्यतन किए जाने के निर्देश सम्बन्धित को दिए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की वार्डेन एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे

















