मुजफ्फरनगर में ड्राफ्ट मतदाता सूची का वाचन, डीएम ने किया बूथों का निरीक्षण, फॉर्म भरने के दिए निर्देश.

मुजफ्फरनगर में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत ड्राफ्ट मतदाता सूची को वार्ड कमेटी एवं ग्राम सभाओं के समक्ष पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान जिले के सभी बूथों पर मतदाताओं की उपस्थिति में सूची का सार्वजनिक वाचन किया गया, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपना नाम जांच सके और आवश्यकता होने पर सुधार या संशोधन करा सके। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से सभी बूथों पर फार्म-6, फार्म-7 और फार्म-8 भरने का कार्य भी जारी रहा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पटेल कन्या, रामलीला टीला स्थित बूथ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाता सूची से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे मतदाता सूची की गहनता से जांच करें। यदि किसी मतदाता का फोटो स्पष्ट नहीं है या तकनीकी रूप से त्रुटिपूर्ण है, तो उसे बीएलओ एप के माध्यम से तत्काल अपडेट कराया जाए, ताकि भविष्य में पहचान से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या न हो।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि सभी अर्ह नागरिकों को फार्म-6 भरने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। वहीं, मतदाता सूची में नाम, पता, आयु या फोटो संबंधी किसी भी प्रकार के सुधार के लिए फार्म-8 भरने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि सही और अद्यतन मतदाता सूची लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती का आधार है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित आम जन और मतदाताओं से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। लोगों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन से जुड़े सवाल रखे, जिनका अधिकारियों द्वारा मौके पर ही समाधान कराया गया। इस दौरान भाजपा से राधे वर्मा, पूर्व सभासद नरेश, समाजवादी पार्टी से मोहम्मद उमर बीएलए उपस्थित रहे। साथ ही एईआरओ राहुल तेवतिया, सुपरवाइजर अमरजीत सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि मतदाता सूची से जुड़ी हर समस्या का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts