बाँदा। जिलाधिकारी जे0रीभा की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहाँ डीएम जे रीभा तथा एसपी पलाश बंसल ने पीड़ितों की समस्याएं सुनी। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग,पुलिस,विकास,नगरपालिका,चकबन्दी, विद्युत व अन्य विभागों से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए। सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील में एक फरियादी द्वारा ग्राम जमालपुर में आरसीसी रोड पर चबूतरा बनाये जाने की शिकायत पर डीएम ने लेखपाल जमालपुर एवं पुलिस की टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्राम छापर में जिला पंचायत की सड़क बनने पर एक फरियादी की भूमि जाने की शिकायत पर लेखपाल छापर एवं जिला पंचायत की टीम के साथ मौके पर निरीक्षण कर शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिये गए। ग्राम गुरेह में एक फरियादी की भूधरी जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर लेखपाल को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। एक फरियादी द्वारा विद्युत बिल अधिक आने एवं विद्युत चोरी की शिकायत प्राप्त होने पर अधिशाषी अभियंता विद्युत को कार्यवाही किये जाने के लिए डीएम ने निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में सहायक पुलिस अधीक्षक मेविस टाक,उप जिलाधिकारी सदर नमन मेहता,तहसीलदार विकास पांडेय,नायब तहसीलदार एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इसी तरह पैलानी तहसील में समाधान दिवस कार्यक्रम अपर जिला अधिकारी कुमार धर्मेंद्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 26 मामले आए। जिसमें से 6 शिकायतों का एडीएम ने तत्काल निस्तारण किया। संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए अपर जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर एसडीएम अंकित वर्मा,सीओ सदर राजवीर सिंह आदि मौजूद रहे। बबेरू तहसील में समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी अजय पांडे की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जहां सीडीओ तथा एसडीएम अविनाश त्यागी ने कई शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया। नरैनी तहसील में एसडीएम अमित शुक्ला,सीओ कृष्णकांत त्रिपाठी ने जनसुनवाई करते हुए पांच शिकायतों का तत्काल प्रभाव में निस्तारण कराया। लंबित शिकायतों के लिए एसडीएम ने टीमें गठित कर मौके के लिए रवाना किया।

















