वृक्षारोपण को लेकर डीएम उमेश मिश्रा सख्त, महापुरुषों के नाम पर होंगे बाग

मुजफ्फरनगर। पर्यावरण संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा अब सख्त नजर आ रहे हैं। विकास भवन स्थित सभागार में एक बड़ी बैठक आयोजित कर उन्होंने वृक्षारोपण अभियान को लेकर अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कीं। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार 2000 से 3000 लोग एक साथ, एक ही समय में वृक्षारोपण करेंगे।डीएम ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में वृक्षारोपण के लिए स्थलों का चयन करें। खास बात यह रही कि हर अधिकारी लगाए गए पेड़ों की व्यक्तिगत रूप से देखभाल करेगा—खाद, पानी और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी वही निभाएंगे।अभियान के तहत इस बार आम, अमरूद, कटहल, जामुन जैसे हजारों फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे। साथ ही, किसानों को भी अभियान से जोड़ा जाएगा ताकि वृक्षारोपण व्यापक स्तर पर किया जा सके।डीएम उमेश मिश्रा ने निर्देश दिए कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्रों में महापुरुषों, स्वतंत्रता सेनानियों, खिलाड़ियों या जनपद का नाम रोशन करने वालों के नाम पर स्मृति वन या शांति वन की तर्ज पर वृक्षारोपण स्थल विकसित करें।बैठक में सीडीओ कंडारकर कमलकिशोर देशमुख, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर, डीएफओ कन्हैया पटेल, एसडीएम सदर निकिता शर्मा, एसडीएम खतौली संजय सिंह, एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह, एसडीएम बुढ़ाना राजकुमार भारती, एसडीएम अपूर्वा यादव, प्रदूषण अधिकारी गीतेश सिंह, जल निगम के एक्शन ग्रामीण संजय कुमार, डीपीआरओ रेणु श्रीवास्तव, खाद्यान्न अधिकारी अर्चना सिंह, कृषि उपनिदेशक, कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, तहसीलदार खतौली सतीशचंद बघेल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।डीएम ने काली नदी के संरक्षण, जल व वायु प्रदूषण को मुक्त करने की दिशा में भी पहल करते हुए प्रदूषण अधिकारी गीतेश सिंह को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। सभी अधिकारियों को एक सप्ताह में वृक्षारोपण की तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts