आईजीआरएस पोर्टल और सीएम डैशबोर्ड पर डीएम की सख्ती, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और विकास कार्यों में सुधार के निर्देश

मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आईटीआई सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक में आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ, जिलाधिकारी संदर्भ, तहसील दिवस से जुड़े प्रकरणों सहित अन्य लंबित शिकायतों के निस्तारण की स्थिति और सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक व ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की गहन समीक्षा की गई।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त सभी संदर्भों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर हर हाल में किया जाए, ताकि कोई भी मामला डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए। उन्होंने कहा कि केवल औपचारिक निस्तारण न करते हुए गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। वरिष्ठ अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से बात कर, मौके का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि संदर्भों के निस्तारण के बाद शिकायतकर्ता की संतुष्टि का फीडबैक अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने शत-प्रतिशत संतुष्टि फीडबैक प्राप्त करने वाले विभागों की सराहना की और अन्य विभागों को भी निस्तारण की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए, ताकि शिकायतकर्ताओं से बेहतर फीडबैक प्राप्त हो सके।सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा के दौरान जिन विभागों और कार्यों के इंडिकेटर खराब श्रेणी में पाए गए, उनसे संबंधित विभागाध्यक्षों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया कि विकास कार्यों में गुणात्मक सुधार लाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि योजनाओं और निर्माण कार्यों में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे जनपद की रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर बेहतर हो सके।बैठक में विकास विभागों द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं की भी गहन समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और पारदर्शी ढंग से कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कर एवं करेत्तर राजस्व की समीक्षा करते हुए आबकारी, व्यापार कर, स्टाम्प शुल्क, विद्युत देय, नगर निकायों में राजस्व संग्रह, खनन, मंडी समिति, बाट-माप, खाद्य एवं सुरक्षा सहित अन्य राजस्व से जुड़े विभागों की लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने राजस्व वसूली में अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि समय सीमा के भीतर शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जाए और वसूली में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित राजस्व व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts