कटड़ा। अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में हुए भीषण हादसे के बाद वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा लगातार सातवें दिन भी स्थगित है। यात्रा रुकने से हजारों श्रद्धालु प्रभावित हुए हैं, लेकिन कटड़ा के आधार शिविर में करीब 700 श्रद्धालु अब भी रुके हुए हैं। इनमें से अधिकांश श्रद्धालु देश के अलग-अलग राज्यों से आए हैं, जो मां के दर्शन करने पहुंचे थे। मंदिर यात्रा स्थगित होने के बाद प्रशासन ने श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
कटड़ा के होटल व्यवसायियों ने श्रद्धालुओं के भोजन और ठहरने की व्यवस्था अपने स्तर से कर रखी है। होटल मालिकों का कहना है कि श्रद्धालु यहां तक बड़ी श्रद्धा और विश्वास के साथ आते हैं, ऐसे में उन्हें परेशानी में छोड़ना ठीक नहीं होगा। कई होटलों ने मिलकर यह निर्णय लिया कि जब तक यात्रा दोबारा शुरू नहीं होती, तब तक श्रद्धालुओं के रहने और खाने का खर्च वे स्वयं उठाएंगे। इस मानवीय पहल से श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली है।
श्रद्धालु भी कटड़ा के लोगों और होटल मालिकों की इस मदद के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने ऐसी उम्मीद नहीं की थी कि उन्हें इस तरह का सहयोग मिलेगा। कई श्रद्धालुओं ने बताया कि वे रोज मंदिर के फिर से खुलने की सूचना का इंतजार कर रहे हैं और जैसे ही यात्रा शुरू होगी, वे माता के दरबार में दर्शन के लिए निकल पड़ेंगे।
प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया है कि यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। सुरक्षा जांच और व्यवस्थाओं की समीक्षा के बाद ही यात्रा को पुनः शुरू किया जाएगा। श्रद्धालु फिलहाल कटड़ा में ही रुके हुए हैं और मंदिर के पट खुलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

















