सिरोही-जिले में सभी जगह पालना गृह स्थापना करने के क्रम में आज जिला अस्पताल शिवगंज में पालना गृह का शुभारंभ किया गया ।पालना गृह के शुभारंभ कार्यक्रम में बोलते हुए जिला कलक्टर अल्पा चौधरी ने बताया कि पालना गृह की सुविधा होने से अब किसी को अपने बच्चे को झाड़ियो में फेंकने की जरूरत नहीं है , जिन बच्चों को आप अपने घर में नहीं रखना चाहते उनको पालना गृह में छोड़ जाए, हम उसका ध्यान रखेंगे । इस अवसर पर सचिव ,जिला विधिक प्राधिकरण सिरोही सावित्री आनंद निर्भीक ने बताया कि फेंको नहीं हमे दो कि तर्ज़ पर हम पालना गृह खोल रहे है , जो माँ अपने बच्चे को नहीं रखना चाहती वो अपना बच्चा पालना गृह में छोड़ सकती है ।इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ दिनेश खराडी ने बताया कि पालना गृह में बच्चा बिना किसी अस्पताल स्टाफ को बताए खिड़की से चुपचाप पालने में रख सकते है , एक बार बच्चा पालना गृह के पालने में आ जाता है उसके बाद पुलिस अथवा किसी भी एजेंसी के द्वारा जाँच पड़ताल नहीं की जाती है, जैसे ही कोई पुरुष अथवा स्त्री किसी बच्चे को पालना गृह में छोड़ता है उसके रख के जाने के बाद अलार्म बजता है जिससे अस्पताल वालो को मालूम चलता है ,तब तक बच्चे को रखने वाला व्यक्ति जा चुका होता है ।
पालना गृह क्या है
पालना गृह एक ऐसा स्थान होता है जहाँ अनचाहे / परित्यक्त गर्भ से पैदा होने वाले बच्चे कों सुरक्षित छोड़ा जाता है , बच्चे को छोड़ने के कुछ मिनट पश्चात सायरन बजता है जिससे स्टाफ द्वारा वार्ड में ले जाकर बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण करने के पश्चात बाल कल्याण समिति को सौंपा जाता है , उसके पश्चात किसी इच्छुक दंपति को नियमानुसार प्रकिया पूर्ण कर सौंपा जाता है , पूरी प्रकिया गोपनीय रहती है ।पालना गृह के आस पास सीसीटीवी कैमरा भी नहीं होता है पालना गृह के शुभारंभ अवसर पर एसडीएम शिवगंज नीरज मिश्र ,तहसीलदार आशुराम बीसीएमओ डॉ कौशल ओहरी , पीएमओ डॉ अखिलेश पुरोहित , पालना गृह के निर्माण में सहयोग करने वाले दानदाता राजेंद्र सोलंकी एवं अन्य चिकित्सक स्टाफ मौजूद था ।

















