विधानसभा बसेड़ी के ग्राम भारली में DPL (धौलपुर प्रीमियर लीग) 2025 का शुभारंभ उत्साह और पारंपरिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय युवा गुर्जर महासभा, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा नेता जयवीर पोसवाल उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि खेल, शिक्षा या व्यवसाय किसी भी क्षेत्र में हों, लक्ष्य सदैव ऊंचा रखें। उन्होंने खेल को अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति से जोड़ते हुए शिक्षा के महत्व पर भी बल दिया। विशिष्ट अतिथि सत्यवान दनगश सुरदीप कुशवाहा ने ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने वाले ऐसे आयोजनों की सराहना की और खेल भावना, स्वास्थ्य जागरूकता व सामाजिक समरसता की भूमिका को रेखांकित किया। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों का पारंपरिक साफा व फूल-मालाओं से स्वागत किया। DPL 2025 के तहत विजेता टीम को ₹1,11,000 और उपविजेता को ₹51,000 का पुरस्कार दिया जाएगा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, युवा और छात्र उपस्थित रहे, जिनकी भागीदारी ने आयोजन को सफल व प्रेरणास्पद बनाया।
