शाहपुर। क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए गंभीर चिंता का विषय बन चुके शाहपुर राजकीय डिग्री कॉलेज के प्रथम वर्ष की कक्षाओं संचालन को लेकर अब पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान आगे आए हैं। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगेंद्र उपाध्याय को पत्र लिखकर कॉलेज की स्थिति से अवगत कराया है। डॉ. बालियान ने पत्र में उल्लेख किया कि शाहपुर राजकीय डिग्री कॉलेज का निर्माण तीन वर्ष पूर्व पूरा हो चुका है और यह मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय सहारनपुर से संबद्ध है। बीते वर्षों में यहां छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन इस सत्र में अचानक प्रथम वर्ष में प्रवेश प्रक्रिया रोक दी गई। जब इस विषय में उन्होंने विश्वविद्यालय के उप कुलपति से वार्ता की तो उन्होंने संसाधनों और अनुदान की कमी का हवाला देते हुए नए प्रवेश न होने की बात कही।पूर्व मंत्री ने कहा कि शाहपुर जैसे ग्रामीण इलाके में यह एकमात्र राजकीय डिग्री कॉलेज है, जहां दूर-दराज गांवों से छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस वर्ष सैकड़ों छात्र प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन प्रवेश प्रक्रिया रुकने से उनका भविष्य अधर में लटक गया है।डॉ. बालियान ने उच्च शिक्षा मंत्री से मांग की है कि कॉलेज को आवश्यक संसाधन एवं अनुदान तुरंत उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि छात्रहित सर्वोपरि है और सरकार की जिम्मेदारी है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को शिक्षा के अवसर से वंचित न किया जाए। उन्होंने भरोसा जताया कि मंत्री इस मामले में शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेंगे ताकि शाहपुर डिग्री कॉलेज का संचालन सुचारू रूप से जारी रह सके।

















