Search
Close this search box.

कस्बा में आयोजित मेला सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक डॉ.सोनू कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का किया शुभारंभ।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

बुढ़ाना। श्री दुर्गा चांदनी वाला मंदिर पर चल रहे मेले में पंडाल कार्यक्रम भजन संध्या का, दीप प्रज्वलित कर आज डॉ.सोनू कश्यप व उनके साथियों द्वारा शुभारंभ किया गया। डॉ.सोनू कश्यप ने श्री दुर्गा मंदिर मेला कमेटी का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए कहा कि,यह मेरे लिए सौभाग्य का विषय है कि मुझे आज भजन संध्या में दीप प्रज्वलित करने का अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि मेले हमें हमारी संस्कृति से जोड़े रखते हैं और कस्बा बुढाना में आयोजित यह मेला सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक माना जाता रहा है। मेला कमेटी प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों के साथ इस मेले का आयोजन कर सभी नगरवासियों के बीच संस्कृति और सद्भावना का प्रसार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती आ रही है जो की बधाई की पात्र है।सभी नगरवासी भक्तिभाव से मेले में कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर मातारानी का गुणगान करते हैं। चतुर्दशी महोत्सव में आसपास क्षेत्र से भारी संख्या में भक्तगण मंदिर चांदनी वाला में माता रानी के दर्शन कर सौभाग्य प्राप्त करते हैं। आज के कार्यक्रम में अजय संगल जी,नीरज गर्ग जी, मदन मोहन शर्मा जी,योगेश प्रजापति जी, चिराग गोयल मुकेश कश्यप नानु,सीताराम कश्यप, सोनू कश्यप, मनमोहन कश्यप, अरुण कश्यप, गोविंद कश्यप, विकी कश्यप आदि रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts