अल्मोड़ा के गांवों में पेयजल संकट गहराया

अल्मोड़ा। भीषण गर्मी के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संकट को हाहाकार मचा है। पेयजल योजनाओं से ग्रामीणों को जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल रहा है। विभिन्न विकासखंडों के ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से पानी की किल्लत बनी हुई है।

जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण भीषण गर्मी के बीच आसपास के नदी नौलों और धारों से पानी ढोकर किसी तरह अपनी जरूरत पूरी कर रहे हैं। लेकिन इसमें उनका पूरा दिन बीत रहा है। हालांकि विभाग जल संकट वाले इलाकों में रोजाना टैंकरों और पिकअप से लोगों को पानी बांट रहा है। शनिवार को जल संस्थान ने जिले के शीतलाखेत, जैंती, चौपाटा, दिलकोट, सील, चितई, आरतोला, वृद्धजागेश्वर, बाड़ेछीना, गल्ली बस्यूरा, स्यूनधारा, सल्ला रौतेला, धामस, लमगड़ा, डाबरी, धौलादेवी, रैंगल, सिनयाड़ी, तोली, कांडें, कुंज, कुमौली, खाईधार, ज्योली, डीनापानी समेत जल संकट वाले इलाकों में टैंकरों के माध्यम से पानी का वितरण किया गया। जिससे ग्रामीणों को कुछ हद तक पेयजल संकट से निजात मिली

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts