Search
Close this search box.

चलती कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा चालक

मथुरा के टाउनशिप थाना रिफाइनरी के स्वर्ण जयंती के सामने नेशनल हाईवे पर चलती कार में अचानक आग लग गई। चालक ने गाड़ी खड़ी करके भाग कर अपनी जान बचाई। थोड़ी देर में ही आग ने पूरी कार को आगोश में ले लिया।सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।वृंदावन निवासी गोपाल कार से आगरा जा रहे थे। जब गोपाल टाउनशिप के स्वर्ण जयंती अस्पताल के सामने से गुजर रहे थे, तभी कार में धुआं निकलते देखा। तत्काल की कार को रोक के बाहर निकल आए। इतनी देर में कार ने आग पकड़ ली। कार धू धूकर जलने लगी। इतनी देर में रिफाइनरी पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन अप फायर ब्रिगेड आधा घंटे तक नहीं पहुंची। रिफाइनरी पुलिस ने रिफाइनरी फायर ब्रिगेड को फोन किया तब जाकर रिफाइनरी फायर ब्रिगेड ने आकर आग पर काबू पाया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts