बाँदा में शराब का नशा एक बार फिर खून-खराबे का कारण बन गया। कोतवाली देहात क्षेत्र के कुलकुम्हारी गांव में शनिवार को एक कलयुगी बेटे ने अपने ही बुजुर्ग पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी बेटा, जो लंबे समय से शराब का आदी था, नशे में धुत होकर घर आया और पहले अपने पिता से कहासुनी करने लगा। बात बढ़ते ही उसने जेब से चाकू निकाला और 60 वर्षीय नंदलाल सिंह पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमला इतना अचानक और तीखा था कि परिजन और पड़ोसी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही आरोपी मौके से फरार हो गया।
खून से लथपथ हालत में नंदलाल को परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही बांदा के एसपी पलाश बंसल ने तुरंत एक पुलिस टीम गठित कर आरोपी की तलाश के आदेश दिए। पुलिस ने वारदात के महज 3 घंटे के भीतर ही घेराबंदी कर आरोपी बेटे गोरेलाल को गिरफ्तार कर लिया।
परिजनों के अनुसार गोरेलाल की शराब पीने की आदत के कारण अक्सर घर में विवाद होता था। घटना वाले दिन भी वह नशे में था और मामूली बात पर गुस्सा होकर उसने अपने पिता की जान ले ली। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक पुलिस अधीक्षक मविस टक ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है। परिजनों से लिखित तहरीर मांगी गई है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गांव में घटी इस दर्दनाक घटना से लोग स्तब्ध हैं। एक ओर वृद्ध पिता का रक्त से सना शव और दूसरी ओर पुलिस की गिरफ्त में उसका बेटा—यह दृश्य सभी के दिलों को झकझोर गया। ग्रामीणों का कहना है कि नशे की लत ने एक परिवार को तबाह कर दिया। इस वारदात ने एक बार फिर साबित कर दिया कि शराब का नशा न केवल स्वास्थ्य बल्कि रिश्तों के लिए भी घातक साबित हो सकता है। पुलिस अब इस मामले की विवेचना कर रही है, जबकि गांव में मातम पसरा हुआ है।

















