Search
Close this search box.

बांग्लादेश में बैन होने पर भारत में खाने की ये चीज हुई महंगी, दुर्गा पूजा में थाली से रहेगी गायब

भारत पर अब बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन का असर दिखने लगा है। दरअसल, इंडिया में खाने के लिए बांग्लादेश वैरायटी की Padma hilsa फिश की काफी डिमांड है। लेकिन बीते दिनों बांग्लादेश ने इसके निर्यात पर रोक लगा दी है। जिससे इसका असर आगामी दुर्गा पूजा पर देखने को मिलेगा।

बता दें 2023 में बांग्लादेश से 4000 टन Padma hilsa मछली आयात कर इंडिया लाई गई थी। इंडियन वैरायटी की बजाए बांग्लादेश वैरायटी की इस मछली की यहां काफी मांग है। फिलहाल बचे स्टॉक के चलते इसकी कीमत 2000 रुपये किलो है। मछली कारोबारियों का अनुमान है कि अगले कुछ दिन में ये दोगुनी हो सकती है।

https://x.com/coolraj82/status/1833065317737934901?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1833065317737934901%7Ctwgr%5Ecaebe1a22ea4842aba300a951d118b4ade946a8c%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Findia%2Fbangladesh-ban-export-padma-hilsa-expensive-india-durga-puja%2F853864%2F

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने निर्यात पर लगाई रोक

जानकारी के अनुसार 9 Oct से 13 Oct 2024 तक देश में दुर्गा पूजा उत्सव होगा। बता दें इस दौरान बंगाल समेत देश के अलग-अलग राज्यों में hilsa फिश की हाई डिमांड रहती है। लोग खिचड़ी के साथ इसे बड़े चाव से खाते हैं। लेकिन अब बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इसके निर्यात पर रोक लगा दी है। सरकार का पक्ष है कि ये अन्य देशों में भेजे जाने से पहले उनके देशवासियों को खाने के लिए मिलनी चाहिए।

2022 में हटाया गया था प्रतिबंध

बता दें hilsa बांग्लादेश की नेशनल फिश है। दुनिया में मिलने वाली hilsa 70 फीसदी बांग्लादेश से सप्लाई होता है। इससे पहले 2012 में बांग्लोदश ने इस फिश के निर्यात पर रोक लगाई थी। लेकिन 2022 में इसे हटा दिया गया था। दुर्गा पूजा से पहले इंडिया में इसकी बड़ी खेप आने वाली थी लेकिन बांग्लादेश सरकार के इस कदम से उस पर रोक लगा दी है, जिससे इंडिया में इसकी सप्लाई कम है।

बांग्लादेश से अडानी ग्रुप मांग रहा बकाया बिजली बिल

इससे पहले आज दिन में अडानी ग्रुप ने बांग्लादेश से उसका बकाया बिजली सप्लाई बिल देने का आग्रह किया है। बता दें कंपनी का सरकार पर कई करोड़ पेमेंट बाकी है। इसके लिए बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ और अन्य बैंकाें से कर्ज देने का आग्रह किया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts